अयोध्या: बीकॉम भाग तीन की परीक्षा का परिणाम किया गया घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीकॉम भाग तीन का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुल 5675 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5153 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.80 रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीकाम भाग तीन का परीक्षाफल सोमवार को …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीकॉम भाग तीन का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुल 5675 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5153 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.80 रहा।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीकाम भाग तीन का परीक्षाफल सोमवार को देर शाम घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 5675 में से 5153 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 90.80 रहा।

उन्होंने बताया कि कुल सम्मिलित 3590 छात्रों के सापेक्ष 3158 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 87. 97 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 2085 छात्राओं के सापेक्ष 1995 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 95.68 है। इन छात्रों के परीक्षाफल का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पढ़ें-अयोध्या: 25 अप्रैल से प्रारम्भ होगी परीक्षाएं ,बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

संबंधित समाचार