अयोध्या: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसलिंग 15 जुलाई से होगी
अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग 15 जुलाई से होगी। इसके अलावा बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जुलाई के मध्य होगी। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने बताया बीए, बीएससी बायो व मैथ व बीसीए, बीवोक मास कम्यूनिकेशन …
अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसिलिंग 15 जुलाई से होगी। इसके अलावा बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जुलाई के मध्य होगी।
प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने बताया बीए, बीएससी बायो व मैथ व बीसीए, बीवोक मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म और बीटेक के सभी ब्राचों की काउंसिलिंग 15 से 16 जुलाई निर्धारित की गई है। वहीं बीकॉम की प्रवेश काउंसिलिंग 18 व बीबीए की 20 जुलाई है।
प्रो. मिश्र ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को काउंसिलिंग-पत्र, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएड की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की मूल कापी व दो छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। प्रो. मिश्र ने बताया कि बीफार्मा, डीफार्मा, एमएड, एलएलएम, एलएलबी में प्रवेश परीक्षा 15-20 जुलाई के मध्य प्रस्तावित है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है।
पढ़ें-अयोध्या: डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन
