Video में देखें: जब थाने में युवक ने खोया आपा, पुलिस अधिकारी को जड़ा थप्पड़
मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी जनपद में पुलिस थाने में एक युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। किसी बात पर पर नोंकझोंक इतनी आगे बढ़ गई कि थाने में ही हाथापाई हो गई। युवक ने पुलिस अधिकारी को चांटा भी मारा। वहीं, पुलिस अधिकारी ने भी उसे पटक दिया। इस दौरान दोनों में कोई भी पीछे हटने …
मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी जनपद में पुलिस थाने में एक युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। किसी बात पर पर नोंकझोंक इतनी आगे बढ़ गई कि थाने में ही हाथापाई हो गई। युवक ने पुलिस अधिकारी को चांटा भी मारा। वहीं, पुलिस अधिकारी ने भी उसे पटक दिया। इस दौरान दोनों में कोई भी पीछे हटने को तैयार न था। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। थाने में पुलिस अधिकारी से हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले पर मैनपुरी की एएसपी मधुवन कुमार का बयान आया है। एएसपी मधुवन कुमार ने कहा कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी ने कहा कि,घटना उस वक्त की है, जब एक मामले में युवक को घरेलू हिंसा मामले में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। थाना पहुंचने पर पुलिस अधिकारी उसे समझा रहे थे। उसी दौरान युवक ने हाथापाई शुरू कर दी। उसके परिवार ने कहा है कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। यदि हमें इस संबंध में कागजात मिलते हैं, हम उन्हें देखेंगे।
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के पुलिस थाने में एक युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। किसी बात पर पर नोंकझोंक इतनी आगे बढ़ गई कि थाने में ही हाथापाई हो गई। @mainpuripolice
@Uppolice pic.twitter.com/RdcFNKBJCm— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 5, 2022
ये भी पढ़ें : UP : हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन बेच रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
