टोंक नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक नगर परिषद की आयुक्त पूजा मीणा को स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने निलम्बित कर दिया है। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं सयुंक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेश में पूजा मीणा के खिलाफ विभागीय जांच के विचाराधीन होने का हवाला देते अपनी …

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक नगर परिषद की आयुक्त पूजा मीणा को स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने निलम्बित कर दिया है। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं सयुंक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेश में पूजा मीणा के खिलाफ विभागीय जांच के विचाराधीन होने का हवाला देते अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है निलम्बन आदेश चार जुलाई के हस्ताक्षरित है लेकिन उसकी प्रति आज जारी हुई है।

ये भी पढ़े – उदयपुर में मंगलवार कर्फ्यू में 14 घंटे की ढ़ील

संबंधित समाचार