मथुरा जेल में बंदी ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। मथुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित जिला कारागार में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी की मौत हो गई जेल प्रशासन बंदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या बता रहा है। सोमवार को बलदेव थाना क्षेत्र के मढौरा गांव निवासी56 वर्षीय हरि सिंह पुत्र धर्म सिंह की जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो …

मथुरा। मथुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित जिला कारागार में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी की मौत हो गई जेल प्रशासन बंदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या बता रहा है। सोमवार को बलदेव थाना क्षेत्र के मढौरा गांव निवासी56 वर्षीय हरि सिंह पुत्र धर्म सिंह की जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मतृक दहेज हत्या के मामले में 23 मई 2021 से जेल में निरुद्ध था। बताया जाता है कि दहेज हत्या के मामले में ही मृतक की पत्नी व पुत्र भी जेल में निरूद्ध हैं। जेल प्रशासन के अनुसार मृतक ने मरने से पहले अपनी बेटी से फोन पर बात भी की थी बंदी द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। बंदी द्वारा आत्महत्या किए जाने के जानकारी जब पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो उन में अफरा-तफरी मच आनन-फानन में एसएसपी और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जमानत न मिलने से मानसिक तनाव में था हरी सिंह
जेल की बैरिक में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला मृतक हरी सिंह जमानत न मिलने के कारण तनाव में था। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस घटना से पूर्व उसने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी वह दहेज प्रकरण को लेकर वह बेटी से राजीनामा आदि को लेकर बात कर रहा था जिस पर बेटी ने प्रयास करने की बात कही थी। बेटी ने उसे बताया कि सामने वाला पक्ष राजीनामा को लेकर दस लाख रूपये की मांग कर रहा है। संभवतः लगभग एक वर्ष से जेल में निरूद्ध होने के चले वह मानसिक तनाव में था और आज बेटी से हुयी बातचीत के बाद मामले का हल न निकलने के बाद उसने यह कदम उठाया है। मृतक के अलावा उसकी पत्नी और बेटा भी जेल में निरूद्ध हैं।

थाना प्रभारी निकलवा रहे रिकाॅर्ड
जिला कारागार में विषाक्त खाकर जान देने वाले हरीसिंह के बारे में जब थाना प्रभारी बल्देव नरेन्द्र यादव से संपर्क किया गया तो वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाये। उनका कहना था कि वह रिकाॅर्ड निकलवाने के बाद ही कुछ बता पायेंगे। मामला एक वर्ष पुराना है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस टीम पर पथराव करने वाला स्मैक के साथ गिरफ्तार

संबंधित समाचार