रायबरेली : खाली प्लाट में पड़ा मिला युवक का शव, शरीर पर दिखे चोट के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार ,रायबरेली । खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज बछरावां मुख्य मार्ग पर बरवलिया चौराहे के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला । मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है । सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे लालगंज बछरावां मुख्य मार्ग …

अमृत विचार ,रायबरेली । खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज बछरावां मुख्य मार्ग पर बरवलिया चौराहे के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला । मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है ।

सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे लालगंज बछरावां मुख्य मार्ग के किनारे एक प्लाट पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाएं हाथ पर रमेश कुमार लिखा था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सी ओ लालगंज महिपाल पाठक व खीरों और गुरूबक्सगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया , किंतु उसकी पहचान नहीं हो पाई है ।

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले है। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किंतु थानाध्यक्ष खीरों को निर्देशित किया गया है कि शव की शिनाख्त कराने के लिए तीन दिन तक शव को विच्छेदन गृह में रखा जाएगा । जिससे घटना का खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: दवा लेकर लौट रही महिला से सरेराह छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार