अमरोहा: जमीन के बंटवारे को लेकर महिला को लाठी से पीटा
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। जमीन के बंटवारे को लेकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला निवासी लता ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर सास, जेठानी गाली गलौज कर रही थी। उसके …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। जमीन के बंटवारे को लेकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला निवासी लता ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर सास, जेठानी गाली गलौज कर रही थी। उसके विरोध करने पर लाठियों से पीटा। महिला ने मारपीट की जानकारी अपने पति को दी तो उसने भी अपनी पत्नी लता के साथ बेरहमी से मारपीट की।
मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है। कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि मारपीट के संबंध में तहरीर मिली है महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप
