अल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर को सीतापुर लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें क्या है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। फैक्ट चेकर यूट्यूबर जुबैर पूछताछ के आज सोमवार को सीतापुर लाया गया। बड़ी संगत के महंत बाबा बजरंग मुनि पर ट्वीटर के माध्यम से की गई टिप्पणी के मामले में दर्ज हुए अभियोग को लेकर उससे कुछ घण्टे तक पूछताछ हुई, इस दौरान आरोपी के बयान दर्ज हुए। दोपहर बाद दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा …

सीतापुर। फैक्ट चेकर यूट्यूबर जुबैर पूछताछ के आज सोमवार को सीतापुर लाया गया। बड़ी संगत के महंत बाबा बजरंग मुनि पर ट्वीटर के माध्यम से की गई टिप्पणी के मामले में दर्ज हुए अभियोग को लेकर उससे कुछ घण्टे तक पूछताछ हुई, इस दौरान आरोपी के बयान दर्ज हुए। दोपहर बाद दिल्ली पुलिस की अभिरक्षा में उसे वापस भेज दिया गया। नुपुर शर्मा की डिबेट का अंश वायरल करने के बाद सुर्खियों में आये दिल्ली के यूट्यूबर व अल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर को सोमवार को सीतापुर लाया गया।

दरअसल पहली जून को सीतापुर जिले के खैराबाद थाने में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरन की ओर यूट्यूबर जुबैर के नाम एक केस दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोप था कि जुबैर ने ट्वीटर के माध्यम से बाबा बजरंग मुनि सहित कुछ अन्य महंतों पर अभद्र टिप्पणी की हैं। चूंकि आरोपी जुबैर दिल्ली जेल निरुद्ध था। ऐसे में सीतापुर पुलिस ने बीते दिनों दिल्ली जाकर वारण्ट बी की तामीली कराई थी।

इसी को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस जुबैर को सीतापुर लाई, यहां न्यायालय में पेश किये जाने के बाद रिमाण्ड लेकर करीब तीन घण्टे तक पूछताछ की। दर्ज अभियोग के जांच अधिकारी थानाध्यक्ष खैराबाद अरविंद सिंह ने बताया कि धारा 295 ए और 67 आईपीसी के तहत दर्ज अभियोग के क्रम में आरोपी से पूछताछ की गई और उसके बयान दर्ज हुए, फिर मेडिकल कराकर दिल्ली पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

बताया कि दिल्ली के यूट्यूबर और अल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर पर पहली जून को राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरन की ओर केस दर्ज कराया गया था। जिसमें वादी पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि महंत बजरंग मुनि और कई अन्य महंतों पर जुबैर ने अपने ट्वीटर के माध्यम से अभद्र टिप्पणीं की है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने माना, मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मीडिया के साथ की गलत सूचना साझा

संबंधित समाचार