गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुष्पों की बौछार
गाजियाबाद। वैश्विक महामारी के चलते जिले में कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों के जत्थे पर रोक लगाई गई थी। दो साल बाद इस बार कांवड़ यात्रा में तकरीबन लाखों श्रृद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर गाजियाबाद, दिल्ली व उसके आसपास के शहरों में पहुंचेंगे। बता दें कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए श्रृद्धालुओं पर फलों …
गाजियाबाद। वैश्विक महामारी के चलते जिले में कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों के जत्थे पर रोक लगाई गई थी। दो साल बाद इस बार कांवड़ यात्रा में तकरीबन लाखों श्रृद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर गाजियाबाद, दिल्ली व उसके आसपास के शहरों में पहुंचेंगे।
बता दें कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए श्रृद्धालुओं पर फलों की बौछार की जाएगी ताकि शिव भक्ति में मस्त मंगल कांवड़ियों के पांवों में सड़कों पर गड्ढों की वजह छाले पड़ जाएंगे। रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण कारण मेरठ-गाजियाबाद राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
बता दें कि बरसात से पहले इन गड्ढों पर पैच वर्क नहीं कराया गया अब बरसात शुरू हो जाने की वजह से मरम्मत होना संभव नहीं है। लिहाजा कांवड़ियों को इन गड्ढों से होकर गुजरना पड़ेगा। आपको बताते चलें कि शासन के निर्देशों के बाद मंडलायुक्त ने भी करीब 10 दिन पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिए थे।
इस दौरान मंडलायुक्त ने मार्गों पर पैचवर्क कराने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद इन निर्देशों पर अमल नहीं किया गया। मोदीनगर से लेकर गाजियाबाद तक कांवड़ मार्ग पर तमाम छोटे-बड़े गड्ढे हैं। इसी मार्ग से होकर कांवड़ यात्री हरिद्वार से आएंगे और गाजियाबाद व दिल्ली जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: साइकिल से धरातल पर उतरा पुलिस प्रशासन, कांवड़ यात्रा की तैयारियों का किया निरीक्षण
