रायबरेली: हिरण के बच्चे को कुत्तों ने नोंच कर मार डाला
रायबरेली। लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर जगतपुर के जिगना गांव के पास हिरन के छोटे बच्चे को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनरक्षक तथा अस्पताल के कंपाउंडर ने मौके पर प्राथमिक उपचार किया। किंतु उसकी मौत हो गई है । सोमवार की सुबह जिंगना गांव के पास एक …
रायबरेली। लखनऊ प्रयाग राज मार्ग पर जगतपुर के जिगना गांव के पास हिरन के छोटे बच्चे को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनरक्षक तथा अस्पताल के कंपाउंडर ने मौके पर प्राथमिक उपचार किया। किंतु उसकी मौत हो गई है ।
सोमवार की सुबह जिंगना गांव के पास एक हिरन का बच्चा झाड़ियों में छिपने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच कुछ कुत्तों द्वारा दौड़ाकर हिरन के बच्चे को घायल कर दिया गया। ग्रामीणों ने कुत्तों से हिरन को बचाकर वनरक्षक तथा चिकित्सक को सूचित किया। करीब एक घंटे बाद वनरक्षक मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा अस्पताल के कंपाउंडर को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर बाद कंपाउंडर विशाल श्रीवास्तव निजी चिकित्सक अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया।
वनरक्षक तथा कंपाउंडर द्वारा हिरन को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हिरन की मौत हो गई। पशु चिकित्सक अर्चना सिंह ने बताया है कि तीन दिन के अवकाश पर हूं।
पढ़ें-बरेली: हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाले प्याऊ हुए लापता, पानी को तरसती जनता
