छत्तीसगढ़: राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को वायरल करने के आरोप में भाजपा सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को वायरल करने के आरोप में भाजपा सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया भाजपा सांसाद राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक व अन्य तीन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। बता दें इन पर सांप्रदायिक …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को वायरल करने के आरोप में भाजपा सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया भाजपा सांसाद राज्यवर्धन सिंह राठौर, सुब्रत पाठक व अन्य तीन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। बता दें इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। वहीं पवन खेड़ा ने बताया सभी आरोपियों के खिलफ बिलासपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इससे पहले कांग्रेस ने उनके खिलाफ दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ झूठी व फर्जी खबरें प्रचारित करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: हाथी के हमले से युवक की मौत, दो भाई बाल बाल बचे
