मुरादाबाद : दहेज उत्पीड़न में फंसा रेस्टोरेंट स्वामी, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पेट्रोल पंप मालिक के बाद अब शहर के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक भी दहेज उत्पीड़न में फंस गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर गलशहीद पुलिस ने पति समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गलशहीद में असालतपुरा निवासी नबीला पुत्री अबूबकर ने तहरीर में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पेट्रोल पंप मालिक के बाद अब शहर के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक भी दहेज उत्पीड़न में फंस गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर गलशहीद पुलिस ने पति समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गलशहीद में असालतपुरा निवासी नबीला पुत्री अबूबकर ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह तीन दिसंबर 2020 को मुगलपुरा के इंद्रा चौक निवासी मो. तलहा से हुआ था। तलहा प्रिंस रोड पर रेस्टोरेंट चलाते हैं। नबीला के पिता ने शादी में 50 लाख खर्च किए थे। कुछ दिन बाद ससुराल वाले बीएमडब्लू कार व 50 लाख रुपये मांगने लगे। न मिलने पर पीटते थे।

पीड़िता ने बताया कि जेठानी सना ने उसकी झुमकी, दो अंगूठी, दो तोले की चेन, स्कूटी, घड़ी छीन ली। पति उसे नौ जनवरी 2021 को निजी रेस्टोरेंट में ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया व वीडियो बना लिया। बोला, यह रोज मेरे साथ शराब पीती है, इसका वीडियो परिवार को दिखाऊंगा। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और पति ने शराब पीने का आरोप लगा उसकी पढ़ाई रुकवा दी।

दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर केस: लखनऊ निवासी पति और ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता जब अपना मोबाइल लेने गई तो उसे व उसके भाई को पीटा। वह दहेज में आठ लाख रुपये व होंडा कार मांग रहे थे।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना रोड निवासी रंजना के मुताबिक उसकी शादी लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन नया खेरा साईं विहार निवासी डिस्पोजल सामग्री के व्यापारी वरुण बहल से हुई थी। उसके माता-पिता ने शादी में 23 लाख खर्च किए थे। शादी बाद पति वरुण बहल, सास मधु, ममिया ससुर निर्मल व अनिल दहेज के लिए ताने मारने लगे।

बोली पीड़िता- पति की दूसरी शादी हो गई पक्की
आरोप है 25 फरवरी 2021 को जेठ उसके कमरे में आकर अश्लील हरकतें करने लगा। नबीला ने ससुराल वालों से शिकायत की तो किसी ने नहीं सुनी। 23 मार्च को नबीला ननद, देवर, ससुर के साथ रामनगर घूमने गई थी। वहां नदी में ननद अनमता ने उसको गहरे पानी में धक्का देकर मारने की कोशिश की। नबीला ने बताया कि पति की दूसरी शादी पक्की हो गई है। पीड़िता की गुहार पर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने गलशहीद थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र में इंद्रा चौक गुलशने करीम निवासी पति तलहा, सास फेहमिदा, ससुर अनवार, जेठानी सना, जेठ फैसल, देवर अयान, अब्दुल व ननद अनमता पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी से गुहार लगाई। सीओ ने महिला थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। महिला थाना प्रभारी दीपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी वरुण बहल, उसकी मां मधु, मामा निर्मल व अनिल पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आठ जून को निकाला था घर से
पीड़िता के अनुसार मई 2021 में पति व सास उसकी छोटी बहन की शादी में आए थे। शादी के बाद कहने लगे की तेरे परिवार वालों ने छोटी बहन की शादी में खूब खर्च किया, जबकि हमें कुछ नहीं दिया। पति ने आठ लाख रुपये व कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उनकी प्रताड़ना बढ़ गई। आठ जून को पति, सास व दोनों ममिया ससुर ने रंजना को यह कहकर घर से निकाल दिया कि जब तक आठ लाख रुपये व होंडा कार नहीं लाएगी, तब तक अंदर नहीं जाने देंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 10 दिनों में कटघर के तीन चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर