लखनऊ : ‘मोदी फोबिया’ को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, अमित शाह को दी यह सलाह
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त बताना बंद करें। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद गृह मंत्री को सौहार्द्र व प्रेम बनाये रखने की अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, …
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस को ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त बताना बंद करें। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद गृह मंत्री को सौहार्द्र व प्रेम बनाये रखने की अपील करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, सार्वजनिक उद्यमों के निजीकरण व बिक्रीकरण को लेकर देश के युवाओं, किसानों व व्यापारियों में सामूहिक आक्रोश पनपता जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात दंगों पर आये सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से अति उत्साहित गृह मंत्री को याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगे के बाद अपने दौरे पर आयोजित प्रेसवार्ता में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मीडिया से कहा था कि मोदी ने अपने राजधर्म का पालन नहीं किया।
यह भी पढ़ें –विपक्ष बिखरा हुआ है, कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे हैं: अमित शाह