वाराणसी : धर्म परिषद में उठी मांग, उदयपुर घटना के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी, अमृत विचार। उदयपुर में हुई घटना का देशव्यापी विरोध जारी है। इसी के बीच काशी में रविवार को हुई धर्म परिषद में इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गयी। वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में रविवार को काशी धर्म परिषद की बैठक हुई। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत …

वाराणसी, अमृत विचार। उदयपुर में हुई घटना का देशव्यापी विरोध जारी है। इसी के बीच काशी में रविवार को हुई धर्म परिषद में इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गयी।

वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में रविवार को काशी धर्म परिषद की बैठक हुई। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास की अध्यक्षता में आठ प्रस्ताव पारित हुए।

काशी धर्म परिषद के महासचिव पंडित ऋषि द्विवेदी ने कहा कि बार-बार इस्लाम के नाम पर यह कहा गया कि गुस्ताखे रसूल की यही सजा सर तन से जुदा, सर धड़ से जुदा…. काशी धर्म परिषद ने सर्वसम्मति से माना कि उदयपुर में कन्हैया लाल और अमरावती में उमेश प्रह्लाद राव का गला काटने की घटना इसी नारे से प्रेरित है।

यह नारा लगाने वाले ही हिंदुओं के गला काटने जैसी नृशंस हत्या के लिए पूर्णतः जिम्मेदार हैं। इसलिए सरकार और अदालत संज्ञान लेकर इन नारों से हत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें –उदयपुर की घटना पर CM भूपेश बघेल ने पूछ लिया BJP से ये सवाल

संबंधित समाचार