आजमगढ़: भाजपा सांसद निरहुआ ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना, कहा- मुगलों की नीति अपना रहे अखिलेश
आजमगढ़। यूपी की आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना करते हुये आरोप लगाया कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सपा प्रमुख मुगलों की नीति अपना रहे हैं। इसके साथ ही निरहुआ ने दावा …
आजमगढ़। यूपी की आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना करते हुये आरोप लगाया कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सपा प्रमुख मुगलों की नीति अपना रहे हैं। इसके साथ ही निरहुआ ने दावा किया कि यादव और मुसलमान वोट बैंक पर एकाधिकार समझने वाली सपा का यह समीकरण दोनों वर्गों के सियासी रूप से जागरूक होने की वजह से अब बिखर चुका है और समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन गई है।
इसके बोलते हुये भाजपा सांसद निरहुआ ने कहा, ‘अखिलेश यादव बहुत छोटे दिल के आदमी हैं। वह अपने सिवाय किसी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। उन्हें किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए। वह चाहते तो अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर खुद आजमगढ़ से सांसद बने रह सकते थे लेकिन कहीं चाचा आगे ना बढ़ जाएं इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की निश्चित हार का अंदाजा हो गया था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारने के बजाय धर्मेंद्र यादव को उपचुनाव में उतारा ताकि धर्मेंद्र का नुकसान किया जा सके, क्योंकि अखिलेश को मालूम है कि धर्मेंद्र उनसे बेहतर नेता हैं।’
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश की जनता का किया धन्यवाद, कहा आज का दिन ऐतिहासिक
