मेकर्स ने रिलीज किया ‘शमशेरा’ का BTS वीडियो, संजय दत्त का दिखा अलग अवतार
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेरा का बीटीएस वीडियो रिलीज हो गया है। इस वीडियो में संजय दत्त के लुक और रोल को दिखाया गया है। इसमें संजय कहते हैं, मैं एक एक्टर हूं और यदि मैं किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर में विश्वास करता हूं, तो मैं इसे निर्देशक पर छोड़ …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म शमशेरा का बीटीएस वीडियो रिलीज हो गया है। इस वीडियो में संजय दत्त के लुक और रोल को दिखाया गया है। इसमें संजय कहते हैं, मैं एक एक्टर हूं और यदि मैं किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर में विश्वास करता हूं, तो मैं इसे निर्देशक पर छोड़ देता हूं। हां, मेरे पास मेरे सुझाव हैं, जो मैं देता हूं। शुद्ध सिंह का रोल मजाकिया और खतरनाक है। ऑडियंस को उससे प्यार करना चाहिए।
One of the most interesting villains I have played… see a glimpse of my Shamshera journey. pic.twitter.com/vy13qx8Fye
Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. Celebrate #Shamshera with #YRF50 only at a theatre near you on 22nd July.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 2, 2022
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले करण मल्होत्रा निर्देशित शमशेरा में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे।
संजय दत्त इस फिल्म में अंग्रेज जनरल शुद्ध सिंह का किरदार कर रहे हैं। 19वीं सदी की शुरुआत की इस कहानी में संजय दत्त अंग्रेजों के ऐसे जनरल बने हैं, जो बागियों पर जुल्म ढाने के लिए बदनाम है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें-करण जौहर के शो Koffee With Karan के 7th सीजन का ट्रेलर रिलीज
