Video : जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने महिला की फरियाद सुनकर खुद कर दिया ‘रक्तदान’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने को एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) में एक शख्स के लिए रक्तदान किया। दरअसल, वहां एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री से एक महिला ने मदद मांगी और बताया कि उसके पति को जो ब्लड ग्रुप चाहिए उसका डोनर नहीं मिल रहा। बन्ना ने रक्तदान का वीडियो ट्वीट कर लिखा, …

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने को एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) में एक शख्स के लिए रक्तदान किया। दरअसल, वहां एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री से एक महिला ने मदद मांगी और बताया कि उसके पति को जो ब्लड ग्रुप चाहिए उसका डोनर नहीं मिल रहा। बन्ना ने रक्तदान का वीडियो ट्वीट कर लिखा, ..मंत्री होने से पहले…मनुष्य हूं।

दरअसल, एमजीएम में पीपीपी मोड़ पर खुले जांच केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे बन्ना गुप्ता को जब यह पता चला क‍ि अस्पताल में रक्त उपलब्ध नहीं है और एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए रक्त की तत्काल जरूरत है, पलभर की देरी किए बगैर बन्ना गुप्ता खुद रक्त देने के लिए तैयार हो गए और रक्तदान किया। उनके इस कदम का मरीज और उनके तीमारदारों ने ना केवल सराहना की बल्कि शुक्रिया भी अदा किया।

दरअसल, अस्पताल में जांच केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मंत्री अस्पताल का दौरा कर रहे थे। इसी बीच एक महिला उनके पास आई और अपने पति को रक्‍त की जरूरत बताकर स्वास्थ्य मंत्री से मदद मांगी. पोटका के कालिकापुर गांव निवासी 49 वर्षीय सुबोध भकत के लिए स्वास्थ्य मंत्री खुद रक्तदान करने पहुंचे और रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें : Video : आखिर ऐसा किया हुआ कि झारखंड का अजय मांग रहा इच्छामृत्यु की इजाजत

संबंधित समाचार