बरेली: वेतन रोकने को लेकर कर्मचारियों ने की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने पर सात कर्मचारियों का जून का वेतन रोक दिया है। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती है, क्योंकि अभी बायोमेट्रिक टेबलेट पर लगाई जा रही है। कई बार अंगूठा लगाने के बाद भी हाजिरी नहीं …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने पर सात कर्मचारियों का जून का वेतन रोक दिया है। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती है, क्योंकि अभी बायोमेट्रिक टेबलेट पर लगाई जा रही है। कई बार अंगूठा लगाने के बाद भी हाजिरी नहीं लग रही है, जबकि वह लोग लगातार ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को कर्मचारी कुलसचिव से मिले और वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है के वेतन में देरी की वजह से कर्मचारी का वेतन तो रोक दिया गया है, लेकिन जिस अधिकारी के पास फाइल रुकी थी, उनका वेतन क्यों नहीं रोका गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कन्हैयालाल और सनी की हत्या के खिलाफ दिया ज्ञापन

 

 

संबंधित समाचार