गोंडा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले सेना के जाबांज सिपाही महेश सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। महेश को अंतिम विदाई देने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। सभी ने नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी। परसपुर थाना क्षेत्र के …

गोंडा, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले सेना के जाबांज सिपाही महेश सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। महेश को अंतिम विदाई देने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। सभी ने नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई दी।

परसपुर थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव के रहने वाले महेश प्रताप सिंह (25) की शुक्रवार को करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। महेश मध्यप्रदेश के भोपाल में तैनात थे और वह छुट्टी पर घर लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह वह करनैलगंज स्टेशन पहुंचे ही थे कि यह ह्रदय विदारक हादसा हो गया और ट्रेन की चपेट में आकर महेश की दर्दनाक मौत हो गई।

महेश की मौत की खबर जब उनके गांव पहुंची तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उनका शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो इस जाबांज सिपाही के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं महेश की मौत की खबर पाकर सेना के जवान भी उनके गांव पहुंचे और पूरे राजकीय सम्मान के साथ महेश का अंतिम संस्कार कराया गया। महेश के शव को पहले तिरंगे में लपेटा गया और फिर उन्हें सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें –सेना की आलोचना करने पर अज्ञात अपराधियों ने पाकिस्तानी पत्रकार पर किया हमला

संबंधित समाचार