मुरादाबाद : पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का धंधेबाज, जेल भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कानून की आंख में धूल झोंक नशे का कारोबार करने का आरोपी शनिवार को पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नशीली दवाएं मिलीं हैं। नशे के कारोबारी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पाकबड़ा थाना प्रभारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कानून की आंख में धूल झोंक नशे का कारोबार करने का आरोपी शनिवार को पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नशीली दवाएं मिलीं हैं। नशे के कारोबारी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी के मुताबिक शनिवार की रात रतनपुर कलां चौकी प्रभारी सत्येंद्र शर्मा दलबल के साथ गश्त पर थे। रात डेढ़ बजे सूचना मिली कि रतनपुर कलां स्थित बुध बाजार में संदिग्ध युवक खड़ा है। उस पर नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल होने का संदेह जताया गया। चौकी प्रभारी ने संदिग्ध युवक को दबोचा। तलाशी में उससे नशे की 400 गोलियां मिलीं।

आरोपी की पहचान नावेद उर्फ शानू अली पुत्र जाहिद हुसैन निवासी रतनपुर कलां के रूप में हुई। युवक ने बताया कि वह गांव में ही इलेक्ट्रानिक सामानों का कारोबार करता है। दुकान की आड़ में वह नशीली दवाएं भी बेचता है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कटघर में रामपुर के युवक को गोली मारकर बदमाशों ने की लूटपाट

संबंधित समाचार