लखनऊ : अब लेखक बने डॉक्टर कफील, गोरखपुर अस्पताल पर लिखी किताब, अखिलेश ने किया विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। साल 2017 में चर्चा में आए डॉ. कफील ने ‘गोरखपुर अस्पताल त्रासदी’ के नाम से किताब लिखी है। इसका विमोचन शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर किया। यह किताब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर लिखी गई …

लखनऊ, अमृत विचार। साल 2017 में चर्चा में आए डॉ. कफील ने ‘गोरखपुर अस्पताल त्रासदी’ के नाम से किताब लिखी है। इसका विमोचन शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर किया।

यह किताब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर लिखी गई है। डॉ. कफील ने बताया कि इस किताब में योगी सरकार के दावों को सामने लेकर आए हैं कि किस तरीके से ऑक्सीजन की कमी हुई थी। उन्होंने कहा किताब लिखने का मेरा उद्देश्य उन 80 से ज्यादा बच्चों को न्याय दिलाना है जो ऑक्सीजन की कमी से तड़प कर मर गए।

बता दें कि डॉ. कफील ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को भी समर्थन दिया था। आरोपों के बाद से ही लगातार वे योगी सरकार पर भी सवाल खड़े करते हैं। समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में उन्हें टिकट भी दिया था।

डॉ. कफील ने कहा, मुझे आरोपी बनाते हुए जेल भेजा गया, मैं जेल में था। जेल के उस सिस्टम के बारे में भी लिखा है कि किस तरीके से जेल के अंदर दो तरीके का सिस्टम चलता है।

बताते चलें कि गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज साल 2017 में अचानक सुर्खियों में आया था। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण 80 बच्चों की मौत की बात सामने आई। यह घटना जब हुई तो कफील बीआडी अस्पताल में वार्ड सुपरिटेंडेंट थे।

घटना के बाद कंपनी की ओर से यह दलील दी गई थी कि पिछले कई महीने से भुगतान नहीं मिलने के चलते ऑक्सीजन के सिलेंडर की सप्लाई बंद करनी पड़ी थी। इस केस में आरोपी डॉ. कफील को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें –यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, डॉ. कफील की रिहाई के खिलाफ याचिका खारिज

संबंधित समाचार