राजस्थान चुनावों में फायदे के लिए BJP, RSS की प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं- तौकीर रजा खान
बरेली, अमृत विचार। नूपुर शर्मा पर की गई उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद अपने निवास पर प्रेसवार्ता करते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा नूपुर शर्मा पर सख्त कदम उठाने का स्वागत करते हैं। बहुत खुशी का मौका है लोकतंत्र में यकीन रखने वालों का भरोसा और …
बरेली, अमृत विचार। नूपुर शर्मा पर की गई उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद अपने निवास पर प्रेसवार्ता करते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा नूपुर शर्मा पर सख्त कदम उठाने का स्वागत करते हैं। बहुत खुशी का मौका है लोकतंत्र में यकीन रखने वालों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि नूपुर शर्मा पर सरकार की मौन धारण कर अप्रतक्ष हिमायत से देश के हालात बिगड़े। उदयपुर में दर्जी की हत्या हो या रांची में बेकसूर नाबालिग मुस्लिम बच्चों की मौत इस सब की जिम्मेदार नूपुर शर्मा की टिप्पणी और सरकार की खामोशी है।
आगे कहा कि वक्त रहते नूपुर को गिरफ्तार कर लिया जाता तो इन हत्याओं को रोका जा सकता था। मौलाना ने कहा के उदयपुर के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए साथ ही कांग्रेस को रांची में पुलिस फायरिंग में मारे गए मासूम मुस्लिम बच्चों को मुआवजा देना चाहिए। मुआवजा देने में हिंदू- मुसलमान की नजर से नही देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब साफ हो गया उदयपुर के आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता हैं। अब इस बात की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि राजस्थान में आगामी चुनावों को ध्यान रखते हुए भाजपा की प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं। यह भी जांच होनी चाहिए कि जो लोग देश में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं उन के तार इन आरोपियों से कितने गहरे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैडेवरिक के जरिए डॉक्टर्स सीख रहे घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल विधि
