आजमगढ़: कोर्ट में पेशी से पहले अवैध हथियार रखने वाला आरोपी फरार
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में शुक्रवार को दोपहर में आरोपी की कोर्ट में पेशी से पहले एक आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी का नाम रवि प्रकाश है। उसे देवगांव थाने की पुलिस ने आज सुबह ही अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए …
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में शुक्रवार को दोपहर में आरोपी की कोर्ट में पेशी से पहले एक आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी का नाम रवि प्रकाश है। उसे देवगांव थाने की पुलिस ने आज सुबह ही अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए कोर्ट लाई थी, उसी समय मौका पाकर आरोपी भाग गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
बता दें कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले आरक्षी अखिलेश गौड़ को देर रात एसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। इसके अलावा होमगार्ड राम किशन चौरासिया के विरूद्ध कार्रवाई होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी है।
मामले को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाने की पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए कोर्ट लाई थी, मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
पढ़ें-अयोध्या: चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद परिवार संग आरोपी फरार
