गोंडा: स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, एडी व सीएमओ समेत 12 डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर
गोंडा। जून महीने के अंतिम दिन आई तबादले की आंधी में मंडल के एडी व सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर व कर्मचारी उड़ गए हैं। देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य व जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत एक दर्जन डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही महकमें में वर्षों से …
गोंडा। जून महीने के अंतिम दिन आई तबादले की आंधी में मंडल के एडी व सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर व कर्मचारी उड़ गए हैं। देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य व जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत एक दर्जन डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही महकमें में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कई लिपिक भी इस तबादले की जद में आ गए हैं। डॉ रश्मि वर्मा को जिले का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
गोंडा जिले के सीएमओ रहे डा राधेश्याम केसरी संयुक्त निदेशक अयोध्या बनाए गए हैं। देवी पाटन मंडल के एडी रहे एचडी अग्रवाल को बस्ती जिले का सीएमओ बनाया गया है। सहायक क्षय रोग अधिकारी डॉ. अंजनी कुमार उपाध्याय को सीतापुर, करनैलगंज के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा संत कबीर नगर, जिला अस्पताल में तैनात डॉ अजीत सिंह गोरखपुर, जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ रामलखन को श्रावस्ती, डा इमरान मोईन को श्रावस्ती स्थानांतरित किया गया है।
सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ,जिला अस्पताल में तैनात लिपिक राम किसुन व खेमराज को बाराबंकी तथा एडी कार्यालय में तैनात रहे वरिष्ठ सहायक आग्याराम यादव को अयोध्या स्थानांतरित किया गया है। फार्मासिस्ट हरिहर प्रसाद को बस्ती, अनिल कुमार शर्मा को लखीमपुर,मिर्जा एहसान बेग को बस्ती, राम सुरेमनि को खीरी लखीमपुर, रामकुमार चौधरी को लखनऊ तथा इमरान खान को श्रावस्ती भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: डीएम ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, विभागों में मची खलबली
