बरेली: गत वर्ष की तुलना में चार गुना घटे मलेरिया रोगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में लोगों काे मलेरिया से बचाव को शुक्रवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया। सीबीगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने फीता काटकर अभियान प्रारंभ किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एसीएमओ डा. हरिपाल सिंह व यूपीएचसी प्रभारी डा. मधु गुप्ता ने हरी …

बरेली, अमृत विचार। जिले में लोगों काे मलेरिया से बचाव को शुक्रवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया। सीबीगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने फीता काटकर अभियान प्रारंभ किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एसीएमओ डा. हरिपाल सिंह व यूपीएचसी प्रभारी डा. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली की शुरुआत की।

विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बारिश के दिनों में जलभराव से मच्छर पनपते हैं। इससे बचने के लिए साफ-सफाई और जागरुकता बहुत जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि बीते वर्ष जिले में मलेरिया के 257 सक्रिय मरीज थे जिसमें 40 मरीज जानलेवा फाल्सीपेरम व 217 मरीज प्लाज्मोडियम वाइवेक्स के थे, लेकिन इस वर्ष वर्तमान में कुल 190 मरीज मलेरिया ग्रसित हैं, जिनमें फाल्सीपेरम के सिर्फ चार रोगी हैं।

गत वर्ष की तुलना में चार गुना मलेरिया रोगी घटे हैं। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. दीपक ओहरी, यूनिसेफ के मंडल समन्वयक आरिफ हसन, जिला समन्वयक इरशाद हसन खान, फैमिली हेल्थ इंडिया कार्यक्रम के सहायक प्रशांत मांजरेकर उपस्थित रहे।

इन विभागों का रहेगा सहयोग
नगरीय विकास विभाग फॉगिंग करवाएगा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई हाईरिस्क क्षेत्रों की सूची में सघन वेक्टर नियंत्रण के लिए काम करेगा। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी, पशुपालन , बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना, उद्यान आदि विभागों की अभियान में सक्रिय भूमिका रहेगी।

शिक्षक अभिभावकों को करेंगे जागरूक
अभियान के तहत शिक्षक दिमागी बुखार, कोविड-19 व अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम व उपचार के लिए अभिभावकों को जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि खुले में शौच के क्या नुकसान होंगे और हर बुखार को आम बुखार समझकर नजरअंदाज न करें। इस संबंध में स्कूलों में पोस्टर, वाद-विवाद , क्विज, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

सावधानियां

  • अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें।
  • घर के हर कोने पर समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करवाते रहें।
  • बारिश के मौसम में पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
  • घर में नीम की पत्तियों का धुआं करें। मच्छरदानी लगाकर सोएं।
  • छतों पर रखे टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कूलर हटाएं ताकि पानी जमा न हो।

यह भी पढ़ें- बरेली: नाजिम की तलाश में राजस्थान पहुंची कैंट पुलिस

संबंधित समाचार