बरेली: नाजिम की तलाश में राजस्थान पहुंची कैंट पुलिस
बरेली, अमृत विचार। जन्मदिन पार्टी के लिए रोटी लेने गए सनी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी की लोकेशन राजस्थान में मिली है। पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान रवाना हो गई है। बता दें कि चनेहटा के रहने वाली सनी की 26 जून की रात सदर बाजार …
बरेली, अमृत विचार। जन्मदिन पार्टी के लिए रोटी लेने गए सनी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी की लोकेशन राजस्थान में मिली है। पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान रवाना हो गई है। बता दें कि चनेहटा के रहने वाली सनी की 26 जून की रात सदर बाजार में मशाल चिकन कार्नर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी होटल मालिक जीशान समेत अब्दुल वाहिद, मुजीब व जाबर को दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना में शामिल नाजिम पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस को पहले उसकी लोकेशन बदायूं और उसके आसपास मिली थी। अब उसकी लोकेशन राजस्थान में आ रही है। देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 93 लाभार्थियों को मिलेगी सौगात, दिए जाएंगे मुख्यमंत्री आवास
