अयोध्या : आईएएस में चयनित हुए उत्कर्ष का हुआ स्वागत, आल इंडिया में आई पांचवी रैंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों में आईएएस में चयनित होने वाले उत्कर्ष द्विवेदी का यहां प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां अपने घर पहुंचे मेधावी और माता पिता को लोगों ने बधाइयां दी। आईएएस में चयनित उत्कर्ष ने बताया कि यूपीएससी के नतीजों में उनकी आल इंडिया में पांचवी रैंक …

अयोध्या। हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों में आईएएस में चयनित होने वाले उत्कर्ष द्विवेदी का यहां प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां अपने घर पहुंचे मेधावी और माता पिता को लोगों ने बधाइयां दी।

आईएएस में चयनित उत्कर्ष ने बताया कि यूपीएससी के नतीजों में उनकी आल इंडिया में पांचवी रैंक आई है। उन्होंने कहा कि सफलता का श्रेय परिवार, माता पिता, नाना नानी और सभी को देते हैं। उन्होंने बताया कि अभी दो साल मंसूरी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें काडर और तैनाती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे निष्ठा के साथ निभायेंगे। इस अवसर पर नाना विजय कुमार मिश्र, माता रंजनी द्विवेदी, पिता अवधेश प्रताप द्विवेदी, जगदीश प्रसाद, रजत शर्मा, प्रिया शर्मा, यश दिवेर्दी, तूलिका, अरविंद मिश्र, हिमांशु मिश्र, अधीश मिश्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने उत्कर्ष से मिल कर खुशी का इजहार किया।

पढ़ें-लखनऊ: सिविल सेवा के लिए संस्कृत संस्थान करा रहा निशुल्क कोचिंग

संबंधित समाचार