प्रयागराज: करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुनापार अमिलियापाल गाढ़ा गांव में आज शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से इस हादसे में झुलस गया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुनापार अमिलियापाल गाढ़ा गांव में आज शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से इस हादसे में झुलस गया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ मेजा अमिता सिंह, एसडीएम कोरांव व एसओ कोरांव आदि मौके पर पहुंच गए।

मिली जानकारी के अनुसार, गाढ़ा गांव के चिंतामणि (45) के घर के सामने लगे पोल में शुक्रवार सुबह करंट दौड़ने लगा। इस दौरान परिवार का ही बालक दिव्यांशु (7) खेलते हुए पोल से छू गया और ही छटपटाने लगा। उसे बचाने के लिए चिंतामणि और अशोक कुमार (35) दौड़े लेकिन दिव्यांशु समेत चिंतामणि और अशोक की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति सन्त लाल पुत्र रामदुलार गंभीर रुप से झुलस गए।

मेजा की क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे के आस पास दीपांशु (सात) बिजली के खंभे के पास खेल रहा था और खेलने के दौरान उसने बिजली के खंभे को पकड़ लिया जिसमें करंट था। उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने के क्रम में वहां पर मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गए जिससे बच्चे समेत तीनों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दीपांशु (सात) , चिंतामणि (35) और अशोक कुमार (27) शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-रामपुर : करंट की चपेट में आकर महिला की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार