बरेली: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों ने काटा केक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आज दिनांक एक जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया, कार्यकर्ताओ ने खुशी मनाई,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी युवाओं …

बरेली, अमृत विचार। आज दिनांक एक जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बरेली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया, कार्यकर्ताओ ने खुशी मनाई,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी युवाओं के दिलों की धड़कन है और आज उनका जन्मदिन है

हम लोग उनके जन्मदिन पर आज खुशियां मना रहे हैं और स्वयं से यह वादा भी करना चाहिए कि आने वाले निकाय चुनाव – निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को उपहार देंगे ,उन्होंने हर कार्यकर्ता को सम्मान से सक्रिय करने का आह्वान किया,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने भी सभी को मुबारक बाद दी,पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन ने सभी कार्यकर्ताओं के मुबारकबाद दी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की दीर्घायु की कामना की,

पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सारे मनमुटाव भूलकर आज के दिन यह वादा करें कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे, पूर्व विधायक विजयपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी सभी को प्रेम करते हैं इसीलिए सभी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर खुशियां मना रहे हैं हमें जनता की हर समस्या में साथ खड़े रहना है,पूर्व मेयर डॉआई एस तोमर ने कहा कि यह खुशी का मौका है और सबको बधाई दी, इसके पश्चात आर्य समाज आश्रम में एवं जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- मेधावी छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा के लिए साइकिल देगा रोटरी क्लब

संबंधित समाचार