हल्द्वानी: सुना है टिल्लू हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, अरे आपको नहीं पता…! लिंक पर क्लिक तो करिए सब पता चल जाएगा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक से हर परिवार में अपनी पैठ जमाए टिल्लू यानि आपके आंखों के तारे सलीम जैदी हम सब के बीच आ रहे हैं। अरे भाई यकीन मानिए यह सच है! दरअसल अमृत विचार के स्थापना दिवस के मौके पर रामपुर से निकला यह सितारा आगामी 7 जुलाई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक से हर परिवार में अपनी पैठ जमाए टिल्लू यानि आपके आंखों के तारे सलीम जैदी हम सब के बीच आ रहे हैं। अरे भाई यकीन मानिए यह सच है! दरअसल अमृत विचार के स्थापना दिवस के मौके पर रामपुर से निकला यह सितारा आगामी 7 जुलाई को हल्द्वानी पहुंच रहा है।

अपनी शानदार अदाकारी के लिए दादा साहब फाल्के आइकान अवार्ड से नवाजे जा चुके सलीम ज्यादा दूर के नहीं बल्कि यूपी के रामपुर के मोहल्ला लाल कब्र से ही ताल्लुक रखते हैं। आगामी सात जुलाई को वे हमारे स्थापना दिवस के मस्ती भरी इस शाम में चार चांद लगाने आ रहे हैं। सलीम फिल्मों और धारावाहिक में काम कर रहे हैं।

बड़े पर्दे की बात करें तो अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग समेत ओ तेरी, ट्रिप टू भानगढ़ और चलो ड्राइवर में अपनी शानदार भूमिका निभा चुके हैं। छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले एफआइआर, जीनी और जूजू, जीना इसी का नाम है जैसे सीरियल में काम किया है। एंड टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं में टिल्लू का किरदार निभाकर वह घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। इसी सीरियल में शानदार अदाकारी के लिए उन्हे बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल (टिल्लू) दादा साहब फाल्के आइकान अवार्ड भी मिला है।

तो हैं न आप तैयार टिल्लू से मिलने को..!  देखिए इस वीडियो में अमृत विचार के पाठकों सहित शहरवासियों से क्या कह रहे हैं…

संबंधित समाचार