बरेली: पाॅलीथिन का प्रयोग बंद करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक
बरेली, अमृत विचार। पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए शशि वेलफेयर सोसाइटी ने अग्रसेन पार्क में लोगों को जागरूक किया। संस्था अध्यक्ष राशि पाराशरी एडवोकेट ने टीम के साथ जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की शुरुआत अपने घर से करने की …
बरेली, अमृत विचार। पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए शशि वेलफेयर सोसाइटी ने अग्रसेन पार्क में लोगों को जागरूक किया। संस्था अध्यक्ष राशि पाराशरी एडवोकेट ने टीम के साथ जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की शुरुआत अपने घर से करने की बात कही।
घर में फ्रिज में प्लास्टिक के बजाए कांच की बोतल प्रयोग करने की सलाह दी। यदि कहीं ऐसा कूड़ा पड़ा हो तो अपनी जिम्मेदारी समझ कर उसको वहीं पर उठा कर लेना चाहिए साथ ही कपड़ों के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम में अनीता शर्मा, कंचन रावत निधि शर्मा आदि की सहभागिता रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिलाधिकारी ने पांच योजना के नौ लाभार्थियों को किए ऋण वितरित
