बहराइच: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष से ग्रामीणों ने सुनाई अपनी व्यथा
बहराइच। राज्य महिला आयोग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि से अपनी पीड़ा बताई। जिसमें से अधिकतर लोग सरकार की योजनाओं से वंचित हैं।किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो किसी …
बहराइच। राज्य महिला आयोग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि से अपनी पीड़ा बताई। जिसमें से अधिकतर लोग सरकार की योजनाओं से वंचित हैं।किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो किसी को किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिल पा रही है। तो किसी को आवास नहीं मिला है।

मुख्य अतिथि ने सभी फरियादियों की फरियाद को सुना, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरीश कुमार अवस्थी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिवार द्वारा आश्वासन दिया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप लोग अपनी समस्या बता सकते हैं। आप सभी की समस्याओं का निदान किया जाएगा। संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने सुमंगलम योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा की महिलाओं को उतना ही अधिकार है जितना कि पुरुषों को है। इस युग में महिला किसी से कमजोर नहीं है और ना ही इन्हें कमजोर समझा जाए यदि आपने महिलाओं का अपमान किया तो समझ लीजिए कि आप इंसान नहीं है क्योंकि महिला ने आप को जन्म दिया है, जिसे दुनिया का कोई भी व्यक्ति मुकर नहीं सकता है। विशिष्ट अतिथि भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि जरवल कस्बा के पुलिस चौकी निकट भारतीय मानवाधिकार परिवार कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।

अब आप सभी क्षेत्रवासियों को दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं है।यदि किसी के साथ उत्पीड़न होता है तो वह अवश्य बताएं। हम और हमारी टीम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। इस क्रम में महिला थानाध्यक्ष शीतला यादव, अर्चना शर्मा ऑफिस इंचार्ज लखनऊ,आवेश अहमद, प्रमोद कसौधान, मोहम्मद आबिद, वकार अहमद, शफीक अहमद,मोहम्मद सोनू, एवं सैकड़ों की संख्या के साथ प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
