गरमपानी: पीने के पानी को तरस रहे जोशीखोला के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, उत्तराखंड। बेतालघाट के तमाम गांवों में पेयजल संकट बरकरार है। बूंद-बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। मजबूरी में गांव के लोग दूरदराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। जोशीखोला गांव में सप्ताह भर से अधिक समय से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है संबंधित विभाग सुध नहीं ले …

गरमपानी, उत्तराखंड। बेतालघाट के तमाम गांवों में पेयजल संकट बरकरार है। बूंद-बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। मजबूरी में गांव के लोग दूरदराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। जोशीखोला गांव में सप्ताह भर से अधिक समय से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा।

जोशीखोला गांव के लोग पेयजल संकट से परेशान हैं। गांव के लोगो को डाभरवाड़ी योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद से ही जोशीखोला गांव की पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। आए दिन पेयजल समस्या से गांव के लोग परेशान हैं।

परेशान ग्रामीणों ने विधायक नैनीताल सरिता आर्य को ज्ञापन भेज बताया है कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है। ज्ञापन में मुन्ना नेगी, धीरज जोशी, गोपाल दत्त शर्मा, रेवाधर जोशी, आंनद बल्लभ पांडे, शंकर जोशी, कृपाल दत्त, ललित जोशी, प्रताप जोशी, दीपक जोशी, केडी शर्मा, मुन्नी देवी, चंपा देवी आदि के हस्ताक्षर है।

संबंधित समाचार