हल्द्वानी: तीन माह के लिए राजस्व, वन व निजी नाप भूमि में खनन पट्टों पर रोक
हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने तीन माह के लिए सभी राजस्व, वन एवं निजी नाप भूमि में खनन पट्टों पर रोक लगा दी है। इसके बाद जिला प्रशासन ने भी नैनीताल जनपद में सभी खनन पट्टों पर खनन पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य में एक अक्टूबर से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने तीन माह के लिए सभी राजस्व, वन एवं निजी नाप भूमि में खनन पट्टों पर रोक लगा दी है। इसके बाद जिला प्रशासन ने भी नैनीताल जनपद में सभी खनन पट्टों पर खनन पर पाबंदी लगा दी है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य में एक अक्टूबर से 30 जून तक खनन होता है। इस अवधि में नदियों के साथ ही राजस्व, वन, निजी नाप की भूमि पर आवंटित पट्टोंमें खनन होता है। नैनीताल जिले में बीती 12 नवंबर 2021 को राजस्व, वन एवं निजी नाप भूमि पर खनन पट्टों पर खनन की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी खनन पट्टों पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक खनन पट्टों पर खनन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी पट्टों पर खनन बंद कर दिया गया है यदि किसी पट्टे पर खनन पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
