मुरादाबाद: बरसात के पहले ही दिन धंसा सीएमओ कार्यालय के प्रवेशद्वार पर सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरसात शुरू होने के पहले ही दिन शहर में जहां नाला सफाई कार्य की पोल खुल गई। वहीं सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कलई भी सामने आ गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के गेट पर ही सड़क धंस गई। मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से होते हुए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को जाने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरसात शुरू होने के पहले ही दिन शहर में जहां नाला सफाई कार्य की पोल खुल गई। वहीं सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कलई भी सामने आ गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के गेट पर ही सड़क धंस गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से होते हुए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को जाने वाली सड़क पहले ही कई जगह टूटी और जर्जर थी। लेकिन सड़क के मुख्य हिस्से पर कराई गई इंटरलॉकिंग गुरुवार को बारिश में धंस गई।

इससे यहां किसी भी समय हादसे की आशंका बन गई है। क्योंकि इस रास्ते से होकर मरीज और जिले भर के चिकित्साधिकारी और चिकित्सक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में हर दिन आते हैं।

ये भी पढ़ें:- Afghanistan: काबुल से अफगान सिख का एक दल भारत रवाना

संबंधित समाचार