बरेली: जंक्शन पर आम यात्री बनकर पानी की ओवर रेटिंग चेक करने पहुंचे डीआरएम, खलबली
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर रेल नीर की ओवर रेटिंग को लेकर मुख्यालय तक काफी शिकायत पहुंच रही थीं। जिसके बाद से ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए थे। इन शिकायतों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार तड़के 5 बजे मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन वेश बदलकर स्टेशन पहुंचे और रेल नीर की बोतल …
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर रेल नीर की ओवर रेटिंग को लेकर मुख्यालय तक काफी शिकायत पहुंच रही थीं। जिसके बाद से ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए थे। इन शिकायतों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार तड़के 5 बजे मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन वेश बदलकर स्टेशन पहुंचे और रेल नीर की बोतल मांगी। इस दौरान उनको स्टाल से रेल नीर की बोतल 15 रुपए की ही मिली। डीआरएम यह भी चेक किया की स्टालों पर रेल नीर के अलावा किसी अन्य कंपनी की बोतले तो नहीं मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अलीगंज में सांप्रदायिक तनाव बरकरार! युवती की बरामदगी तक बाजार बंद रखने का ऐलान, धरने पर बैठे व्यापारी
