अयोध्या: चांद बाबू हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपियों को बचा रही पुलिस, परिजनों ने लगाया आरोप
अयोध्या/सोहावल। रौनाही पुलिस चांद बाबू उर्फ इमरान हत्याकांड में नामजद आरोपियों को बचाने के आरोप से घिर गई है। मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया है पुलिस सभी सात नामजद आरोपियों में से पांच को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस ने परिवारजनों के आरोप से इन्कार किया है। मृतक के परिवारजनों का …
अयोध्या/सोहावल। रौनाही पुलिस चांद बाबू उर्फ इमरान हत्याकांड में नामजद आरोपियों को बचाने के आरोप से घिर गई है। मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया है पुलिस सभी सात नामजद आरोपियों में से पांच को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस ने परिवारजनों के आरोप से इन्कार किया है।
मृतक के परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मात्र एक आरोपी की ही गिरफ्तारी दिखाई है, जबकि अन्य को थाने पर ही बिठा रखा है। आरोप है कि 24 जून को इमरान घर पर सो रहा था। आधी रात के बाद पड़ोस की रहने वाली लड़की ने धोखे से उसे बुलाया और परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी।
परिजनों की तहरीर पर ज्योति पुत्री रमेश, रमेश पुत्र लंगड़, करन पुत्र रमेश, अर्जुन पुत्र राम अवतार, राम अवतार पुत्र लंगड़, अमित पुत्र डब्लू, लंगड़ की पत्नी को नामजद किया गया। इसके बावजूद एक नामजद आरोपी करन पुत्र रमेश को जेल भेजकर पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। इस संबंध में प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया आरोपी रमेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
बाकी आरोपी बनाए गये लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस हत्या को लेकर बीकापुर विधान सभा से समाजवादी प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने प्रशासन से कहा कि हत्या में शामिल सभी नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें:-ठेकेदार हत्या कांड: नामजद आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
