हरदोई : कामयाब हो रही एकमुश्त समाधान योजना, सरकारी खज़ाने मे जमा हुए 5.5 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का पहली जून से शुरू हुआ सफर 30 जून को पूरा हो रहा है। योजना के ठहराव से एक दिन पहले 29 जून तक 8,828 उपभोक्ता इसमें शामिल हुए। जिसके परिणामस्वरूप सरकार के ख़ज़ाने में 5.5 करोड़ रुपए जमा हुए है। बताते चलें कि सरकार ने …

हरदोई, अमृत विचार। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना का पहली जून से शुरू हुआ सफर 30 जून को पूरा हो रहा है। योजना के ठहराव से एक दिन पहले 29 जून तक 8,828 उपभोक्ता इसमें शामिल हुए। जिसके परिणामस्वरूप सरकार के ख़ज़ाने में 5.5 करोड़ रुपए जमा हुए है।

बताते चलें कि सरकार ने एक जून से 30 जून तक एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 95.970 उपभोक्ताओं को शामिल होने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें सरकार के खाते में 90.94 करोड़ जाते, लेकिन योजना के खत्म होने से पहले 29 तक इस योजना में 8.828 उपभोक्ताओं ने रूचि दिखाई है जिससे सरकार को 5.5 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

सिटी पॉवर हाउस के एसडीसी अजय वर्मा ने बताया है कि शहर के अलावा देहात इलाकों के उपभोक्ता बढ़-चढ़ कर शामिल हो रहें हैं। उन्होंने आगे बताया है कि सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है। 30 जून को योजना के आखिरी दिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें –बरेली: सोमवार को समाप्त हो रही एकमुश्त समाधान योजना

संबंधित समाचार