बरेली: उदयपुर घटना पर मौलाना तौकीर रज़ा बोले- इस तरह के अपराध की जितनी निंदा की जाए कम है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा इस तरह का अपराध किसी तरफ से होता है चाहे राम के नाम पर लिंचिंग की जाती है, या फिर किसी और नाम पर दूसरे पक्ष से किसी की हत्या की जाती है …

बरेली, अमृत विचार। उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा इस तरह का अपराध किसी तरफ से होता है चाहे राम के नाम पर लिंचिंग की जाती है, या फिर किसी और नाम पर दूसरे पक्ष से किसी की हत्या की जाती है हम इस की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा इस तरह के अपराध की जितनी निंदा की जाए कम है।

साथ ही मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा राम के नाम पर लिंचिंग की गई हम ने आवाज उठाई। अब अगर किसी मुसलमान ने बुरा किया हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसकी निंदा करें उन अपराधियों ने जो काम किया है वह मुसलमानों को बदनाम करने और मुसलमानों को मुसीबत में डालने और नफ़रत फैलाने का काम किया है।

वहीं तौकीर रजा खान ने आगे कहा उदयपुर में टेलर की हत्या कर उन अपराधियों ने बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ाने का काम किया है। इन लोगों ने भी देश में हिंदू मुस्लिम नफरतें बढ़ाने का काम किया है। इस्लाम इस तरह किसी की हत्या की इजाजत नहीं देता इस्लाम अमन भाईचारे का मजहब है यही इस्लाम की पहचान है।

वहीं तौकीर रजा ने कहा हमें प्रधानमंत्री जी से शिकायत है कि उन्हें आगे आकर बयान देना चाहिए और देश में बढ़ती जा रही नफरतों को खत्म करने के लिए पहल करनी चाहिए। नुपुर शर्मा को भाजपा ने आरोपी माना तभी उसे पार्टी से निलंबित किया लेकिन फिर भी गिरफ्तारी नहीं की गई यह चिंता का विषय है इस सब से भी देश में नफरतें बढ़ी हैं।

वहीं तौकीर रजा ने आगे कहा कि नफरतों का खात्मा होना चाहिए। देश हिंदू मुसलमान के बीच नफरतों से तरक्की नहीं कर सकता जो लोग हिंदू मुसलमान को बांटने का काम कर रहे हैं वह देश का नुकसान कर रहे हैं। ऐसे लोग अपने अपने धर्म के साथ देश का अपमान कर रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी धर्म का अपमान करें धार्मिक भावनाओं को आहत करें या धर्म के नाम या धर्म के आधार पर हत्याएं करें ऐसे लोगों के लिए सख्त से सख्त कानून बनना चाहिए। जिस से भविष्य में कोई भी इस तरह देश को हिंदू मुसलमान में बांटने की कोशिश न कर सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी पर तेजाब डालने वाला पति गिरफ्तार

 

 

संबंधित समाचार