बरेली: बीएड प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगी एनएसए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लखनऊ में शासन स्तर पर समीक्षा बैठक की गई। अपर मुख्य सचिव व एडीजी लॉ एंड आर्डर ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. केपी सिंह व अन्य अधिकारी शामिल हुए। करीब 4 घंटे चली …

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लखनऊ में शासन स्तर पर समीक्षा बैठक की गई। अपर मुख्य सचिव व एडीजी लॉ एंड आर्डर ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो. केपी सिंह व अन्य अधिकारी शामिल हुए। करीब 4 घंटे चली बैठक में ऑनलाइन सभी जिलों के डीएम व एसएसपी भी शामिल हुए। सभी को परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजें और उनपर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई है। पूर्व की परीक्षाओं के बारे में भी बताया गया है ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- बरेली: दरगाह के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से की मुलाकात

 

 

संबंधित समाचार