हल्द्वानी: गोरापड़ाव में चोरों ने घर में बोला धावा
हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने अपना आतंक मचाना फिर से शुरू कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी को चुनौती देते हुये चोरों ने गोरापड़ाव में एक घर में रात को धावा बोल दिया और नगदी के साथ ही आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। ग्राम हरिपुर केशव दत्त, हाथीखाल, गोरापड़ाव निवासी त्रिलोक राम ने बताया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने अपना आतंक मचाना फिर से शुरू कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी को चुनौती देते हुये चोरों ने गोरापड़ाव में एक घर में रात को धावा बोल दिया और नगदी के साथ ही आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।
ग्राम हरिपुर केशव दत्त, हाथीखाल, गोरापड़ाव निवासी त्रिलोक राम ने बताया कि सोमवार की रात उनका परिवार खाना खाने के बाद सो गया। परिवारजनों की नींद का फायदा उठाकर देर रात चोरों ने घर में धावा बोल दिया। चोर खिड़की के ऊपर बनी स्लैब के रास्ते अंदर घुसे और चार हजार रुपये की नगदी के अलावा तीन घड़ियां, दो मंगलसूत्र और दो मोबाइल फोन ले उड़े। घटना का पता प्रातः परिवारजनों के जागने पर चला। प्रातः जगे परिजनों ने सामान गायब देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़ित ने पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। यहां बता दें कि नगर में इन दिनों चोरों ने अपना आतंक मचाया हुआ है। चोर आए दिन किसी न किसी घर अथवा प्रतिष्ठान को अपना निशाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत बनी हुई है।
