गरमपानी: कोरोना ने फिर दी दस्तक, सीएचसी प्रभारी संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तबियत बिगड़ने पर चिकित्साधिकारी के सैंपल लिए गए थे। सीएचसी गरमपानी में बने कोविड लैब से चिकित्साधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी को …

गरमपानी, अमृत विचार। लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तबियत बिगड़ने पर चिकित्साधिकारी के सैंपल लिए गए थे। सीएचसी गरमपानी में बने कोविड लैब से चिकित्साधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी को आइसोलेट करने के साथ कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

पिछले कुछ समय से गरमपानी खैरना व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने ना आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी पर अब एकाएक कोरोना ने दस्तक दे दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डा. सतीश पंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिनों तबियत बिगड़ने पर स्वैब के नमूने जांच को भेजे गए थे। सोमवार को मिली रिपोर्ट में प्रभारी चिकित्साधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड लैब गरमपानी के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल चिकित्सा प्रभारी को आइसोलेट कर दिया गया है।

संबंधित समाचार