रुद्रपुर: मारपीट के वायरल वीडियो में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा रोड पर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ नामजद एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। …

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा रोड पर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ नामजद एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक पक्ष के ग्राम सिरौली कलां, किच्छा निवासी मोहम्मद फैसल ने बताया कि रविवार को वह, उसका भाई फैज और मौसी का लड़का आलम बिगवाड़ा मंडी में फल बेचकर घर जा रहे थे। तभी किच्छा रोड पर राधा स्वामी सत्संग के सामने शमशाद, तसलीम, तौफिक, आमीर व चार-पांच अन्य ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके हाथों में पिस्टल, तलवार और लोहे की रॉड भी थी। जिनसे उन्होंने उन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर, फैज के हाथ और आलम की कमर में चोट आयी। इस दौरान राहगीरों ने उन लोगों को बड़ी मुश्किल से बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

पीड़ित ने हमलावरों पर बाइक भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के खेड़ा, रुद्रपुर निवासी शमशाद ने तहरीर देकर बताया कि रविवार 11 बजे उनका बेटा तौफिक अपनी ससुराल सिरौलीकलां, किच्छा जा रहा था। तभी राधा स्वामी सत्संग के सामने आजम एवं अबरार व चार-5 अन्य लोगों ने रोककर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उन लोगों के हाथों में लोहे की रॉड, कापा, पाटल व तमंचा था। हमले में जब उनका बेटा बेहोश हो गया तो मरा हुआ सोचकर आगे जाकर खड़े हो गये। राहगीरों ने उनके बेटे को उठाया। उन लोगों ने दोबारा हमला कर दिया।

आरोप है कि उन्होंने तमंचे से फायर भी किया। जोकि मिस हो गया। जिसके बाद वह बेटे को लेकर रिपोर्ट लिखवाने आ रहा था। वहां पहले से मौजूद नाजिम व आजम ने उन पर फिर से हमला किया। इस दौरान उनको राहगीरों व जान पहचान के लोगों ने बचाया। बताया कि हमले में घायल उनके बेटे को एसटीएच रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति