बरेली को कभी भूल नहीं पाऊंगा- सजवाण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का मेरठ स्थानांतरण होने पर रविवार को अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। साथ ही उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरेली ऐतिहासिक नगरी है। यहां के लोगों और उनके व्यवहार को कभी भूल नहीं पाऊंगा। …

बरेली, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का मेरठ स्थानांतरण होने पर रविवार को अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। साथ ही उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरेली ऐतिहासिक नगरी है। यहां के लोगों और उनके व्यवहार को कभी भूल नहीं पाऊंगा।

महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि एसएसपी ने अपने कार्यकाल में गंगा-जमुनी तहजीब की रक्षा की है। सतीश चंद्र नैथानी, हेमंत डिमरी, अवनीत सिंह नेगी, भास्कर रावत, कुंवर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, अवनीश सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह रावत, वर्टिक सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: राजस्व संग्रह अमीन संघ की आमसभा में प्रांतीय निर्वाचन की घोषणा

संबंधित समाचार