उन्नाव: जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगा कूड़े का ढेर, मरीज व तीमारदार परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर गंदगी का ढेर जमा हुआ है। जिससे लोगों को संक्रामक रोगों का खतरा हो सकता है। लोग बीमारियों के इलाज के लिए जहां आते है। वह अस्पताल खुद कई बीमारियों को दावत दे रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर गंदगी का ढेर जमा होने से मरीज …

उन्नाव। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर गंदगी का ढेर जमा हुआ है। जिससे लोगों को संक्रामक रोगों का खतरा हो सकता है। लोग बीमारियों के इलाज के लिए जहां आते है। वह अस्पताल खुद कई बीमारियों को दावत दे रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर गंदगी का ढेर जमा होने से मरीज व उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां एक ओर स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहा है। वहीं दूसरी ओर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गंदगी के चलते संक्रामक रोगों के डर से लोग आशंकित हैं। मरीजों के तीमारदार भी दहशत में है। कभी-कभी तो अस्पताल परिसर में सुअर भी घूमते मिल जाते हैं। इस गंदगी के चलते कई बीमारियों को दवात मिल सकती है। अस्पताल प्रशासन साफ-सफाई को लेकर चाहे जो भी दावे कर रहा हो।

लेकिन जमीनी स्तर पर अव्यवस्था बनी हुई है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ओपीडी व वार्ड के को जाने वाले मेन गेट के बगल में मरीजों व तीमारदारों के लिए पानी के लिए लगे नल के पास गंदगी व गंदा पानी फैला रहता है। इससे कई तरह की संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं।

अस्पताल प्रशासन इन खामियों से अनजान है। बीते दिनों राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ महेंद्र शर्मा के जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान भी परिसर में गंदगी मिली थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। लेकिन सफाई व्यवस्था अब भी जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव : 108 एंबुलेंस सेवा संचालन में हुआ बड़ा खेल, 17 टीमें करेंगी 19 हजार केसों की जांच

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति