बरेली: यू-डायस डाटा फीडिंग में फिसड्डी जनपद, बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यू -डायस पोर्टल पर बेहद कम डाटा फीडिंग और देरी होने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों की फटकार लगाते हुए दो दिन में अपने-अपने ब्लॉकों के शत प्रतिशत स्कूलों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख 30 जून तय है, लेकिन अभी तक ब्लॉकों …

बरेली, अमृत विचार। यू -डायस पोर्टल पर बेहद कम डाटा फीडिंग और देरी होने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों की फटकार लगाते हुए दो दिन में अपने-अपने ब्लॉकों के शत प्रतिशत स्कूलों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख 30 जून तय है, लेकिन अभी तक ब्लॉकों से 50 फीसदी से भी कम डाटा अपलोड हो पाया है।

इस कारण कर प्रदेश में जनपद का 74 वां स्थान है। अभी तक पूरा डाटा उपलब्ध नहीं कराने पर लापरवाह खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही दो दिन बाद भी अवशेष डाटा अपलोड नहीं कराए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका जाएगा।

बीएसए कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीड करने के कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन निर्धारित समय के चार दिन पूर्व भी इसे अपलोड करने की गति बेहद धीमी चल रही है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से बरती जा रही लापरवाही पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई है।

खंड शिक्षा अधिकारी दो दिन में अपलोड कराएंगे डाटा
बीएसए कार्यालय की ओर से ब्लॉक वार प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक आलमपुर ब्लॉक की गति बेहद धीमी है। इस ब्लॉक के महज 16.20 फीसदी स्कूलों का ही डाटा फीड कराया गया है। भोजीपुरा ब्लॉक की स्थिति भी खराब है। यहां से सिर्फ 22.81 फीसदी ही स्कूलों का डाटा तैयार हुआ है।

फतेहगंज ब्लॉक का 24 फीसदी ही कार्य हुआ है और क्यारा ब्लॉक से सिर्फ 25.13 फीसदी स्कूलों का डाटा ही तैयार हो सका है। बीएसए ने रामनगर, शेरगढ़, मीरगंज, भुता, बरेली नगर, बहेड़ी, नवाबगंज, दमखोदा, फरीदपुर, भदपुरा, क्यारा, फतेहगंज, भोजीपुरा और आलमपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों को दो दिन के भीतर शत प्रतिशत स्कूलों का डाटा देने को कहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भाजयुमो ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

संबंधित समाचार