कालाढूंगी: पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, महिला समेत बच्चे हुए जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। नैनीताल से लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार कालाढूंगी के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। इसमें एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, सुनील तनोहर निवासी महराना नई दिल्ली स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी व दो बच्चों के साथ नैनीताल घूमने आये थे। रविवार …

कालाढूंगी, अमृत विचार। नैनीताल से लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार कालाढूंगी के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। इसमें एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार, सुनील तनोहर निवासी महराना नई दिल्ली स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी व दो बच्चों के साथ नैनीताल घूमने आये थे। रविवार को वह नैनीताल से लौट रहे थे। इस बीच कालाढूंगी से चार किलोमीटर पहले रिया मिट्टी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। कार पैराफिट से टकराने के बाद रुक गयी। पैराफिट नहीं होता तो कार सीधे खाई में जा गिरती। इधर, दुर्घटना में सुनील की पत्नी मनोज कुमारी घायल हो गई। उन्हें एंबुलेस से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया। जबकि सुनील व दो बच्चों को हल्की चोट आई।

संबंधित समाचार