बरेली के नए एसएसपी बने सत्यार्थ अनिरुद्ध, रोहित सिंह सजवाण का बरेली से मेरठ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन स्तर पर शनिवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का बरेली से मेरठ तबादला कर दिया गया। 15 सितंबर 2020 को वह बरेली में तैनात हुए थे। रोहित सिंह सजवाण अब मेरठ में बतौर एसएसपी पारी खेलेंगे। वहीं उनकी जगह बरेली में आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध को बरेली की कमान सौँपते …

बरेली, अमृत विचार। शासन स्तर पर शनिवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का बरेली से मेरठ तबादला कर दिया गया। 15 सितंबर 2020 को वह बरेली में तैनात हुए थे। रोहित सिंह सजवाण अब मेरठ में बतौर एसएसपी पारी खेलेंगे। वहीं उनकी जगह बरेली में आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध को बरेली की कमान सौँपते हुए एसएसपी बनाया गया है। वह अभी तक एसआईटी लाखनऊ में एसपी पद तैनात थे।

उन्हें प्रमोट करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। आईपीएस अनिरुद्ध पंकज काफी तेज तर्रार आईपीएस माने जाते हैं। बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती का प्रयागराज में आईपीएस सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने ही भंडाफोड किया था। वह 2010 बैच के आईपीएस हैं और मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं। वह इससे पहले प्रयागराज, मथुरा में बतौर एसएसपी सेवा सेवा दे चुके है। इसी के साथ ही वह काफी लंबे समय तक एसटीएफ लखनऊ में भी तैनात रहे हैँ। अभी तक कप्तान रहे रोहित सिंह सजवाण ने बरेली में 15 सितंबर 2020 को चार्ज संभाला था। यहां उनका दूसरा कार्यकाल था।

यह भी पढ़ें- अनशन पर बैठेंगे पंडित सुशील पाठक, मौलाना तौकीर रजा पर FIR की मांग, कहा- 19 जून प्रदर्शन में उड़ाया था पीएम का मजाक

संबंधित समाचार