लखनऊ: ठाकुरगंज में दो बिल्डर भाईयों पर झोंका फायर, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ : ठाकुरगंज क्षेत्र में देर शाम जिम से लौट रहे दो बिल्डर भाईयों पर दबंगों ने गोली चला दी। इसके हमलावर मौके से भाग निकले। गनीमत रही कि गोली एक बिल्डर के हाथ को छूकर पार निकल गई। इसके बाद पीड़ित ने भाईयों ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के बालागंज …

लखनऊ : ठाकुरगंज क्षेत्र में देर शाम जिम से लौट रहे दो बिल्डर भाईयों पर दबंगों ने गोली चला दी। इसके हमलावर मौके से भाग निकले। गनीमत रही कि गोली एक बिल्डर के हाथ को छूकर पार निकल गई। इसके बाद पीड़ित ने भाईयों ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।

ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के बालागंज निवासी रिषभ सिंह बिल्डर हैं। बिल्डर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त अली के साथ बाइक से घुमने निकला था। चरक चौराहे पर उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस बात को लेकर उसके दोस्त अली की नोंकझोंक बाइक सवार युवकों से हुई थी।

जिसके बाद युवक अली को गोली से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि अली स्टैंड ठेकेदार है। वह सरफराज में रहता है। शनिवार को रिषभ अपने भाई सुशांत सिंह के साथ सरफराजगंज स्थित जिम में गया था। इसी बीच अली भी वहां पहुंच गया। दबंग बाइक से उनके पास पहुंचे और बिल्डर भाईयों समेत अली पर फायर झोंक दिया।

गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच पाते तब तक हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि हमलवार पहले से घात लगाकर बैठे थे। गनीमत रही कि इस वारदात में अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन गोली रिषभ के भाई सुशांत के हाथ को टच करती निकल गई।

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। जिसके बाद बिल्डर ने ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर के बड़हलगंज में सब्जी विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार