बरेली: कमीशन नहीं मिलने पर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। राशन वितरण का कमीशन नहीं मिलने से नाराज जिले के कोटेदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कोटेदारों ने हाथ में कटोरा लेकर अपना विरोध जताया। कोटेदारों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह राशन वितरण बंद करने के बाद आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। उसके बाद जिला …

बरेली, अमृत विचार। राशन वितरण का कमीशन नहीं मिलने से नाराज जिले के कोटेदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कोटेदारों ने हाथ में कटोरा लेकर अपना विरोध जताया। कोटेदारों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह राशन वितरण बंद करने के बाद आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। उसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर नारेबाजी की।

वर्तमान में राशनकार्ड धारकों को माह में दो बार खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिले में यह वितरण 1796 कोटेदारों द्वारा 7.90 लाख राशन कार्ड धारकों को होता है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें जनवरी 2022 से अब तक का उन्हें कमीशन नहीं दिया गया है।

कई बार अधिकारियों से इसकी गुहार लगाने पर भी सुनवाई न होने से परेशान कोटेदार शनिवार को पटेल चौक से जिला पूर्ति कार्यालय प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। यहां पर ज्ञापन देकर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की। कोटेदारों ने कहा कि वह लंबे समय से अपना बकाया कमीशन की मांग कर रहे है। मगर उनका पैसा नहीं दिया जा रहा है।

कोटेदारों ने आत्मदाह की दी चेतावनी
ऐसे में दुकान का किराया भी जेब से भरना पड़ रहा है। उन्होंने हाथ में कटोरा लेकर विरोध जताया। कोटेदारों ने कहा कि प्रदर्शन करने के पांच दिनों के अंदर कोई कार्रवाई न होने पर सभी कोटेदार उठान व वितरण बंद कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ति विभाग व एसआरओ कार्यालय की होगी। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर कोटेदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब बच्चों के मन से गणित और विज्ञान का डर दूर करेंगे एआरपी

 

संबंधित समाचार